विदेशी मुद्रा भंडार में 2.44 अरब डॉलर की वृद्धि

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.44 अरब डॉलर की वृद्धि

विदेशी मुद्रा भंडार में 2.44 अरब डॉलर की वृद्धि मुंबई : मौजूदा विदेशी आस्तियों में अच्छी वृद्धि के कारण 14 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.44 अरब डॉलर बढ़कर 294.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह कुल मुद्रा भंडार 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 292 अरब डॉलर हो गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) समीक्षाधीन सप्ताह में 2.39 अरब डॉलर बढ़कर 261.51 अरब डॉलर हो गईं।

एफसीए को अमेरिकी डालर के संदर्भ में दर्शाया जाता है, जिसमें भंडार में रखे गये यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यहा्रस के प्रभाव का भी पता चलता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में सोने का भंडार 26.24 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 14:02

comments powered by Disqus