विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट

विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो नवंबर को समाप्त सप्ताह में सालाना आधार पर 20.324 अरब डॉलर घटकर 294.34 अरब डॉलर रह गया है। यह रुपए में भारी गिरावट के अलावा इस अवधि में भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप को दर्शाता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार साप्ताहिक आधार पर विदेशी मुद्रा भंडार दो नवंबर को समाप्त सप्ताह में 95.03 करोड़ डॉलर घटकर 294.34 अरब डॉलर पर आ गईं।

मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण हिस्से विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां सप्ताह के दौरान 100.58 करोड़ डॉलर की भारी गिरावट के साथ 259.45 अरब डॉलर रह गईं।

हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 5.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.189 अरब डॉलर पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:28

comments powered by Disqus