Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 16:08
नई दिल्ली : शेयर बाजार की लगातार गिरावट से चिंतित सरकार ने निवेशकों की आशंकाओं को दूर करने का बुधवार को प्रयास किया। सरकार ने कहा है कि देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत है और उसमें वृद्धि की संभावनाएं बेहतर हैं। शेयर बाजार की मौजूदा गिरावट के पीछे वैश्विक कारक जिम्मेदार हैं। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि के बुनियादी कारक काफी मजबूत हैं, संकटग्रस्त इस दुनिया में वे ज्यादा आकषर्क दिखते हैं।
उन्होंने कहा कि अक्टूबर और नवंबर के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश सकारात्मक रहा है। भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट के मद्देनजर मुखर्जी का यह बयान आया है। बंबई शेयर बाजार का बेंचमार्क सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 587 अंक तक लुढ़क गया था हालांकि, बाद में यह 365 अंकों की गिरावट के साथ 15,699.97 पर बंद हुआ।
इससे पहले आज दिन में उन्होंने कहा था कि शेयर बाजार में गिरावट के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा धन निकासी और रुपए में कमजोरी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआई द्वारा लगातार धन निकासी के कारण बाजार गिरे हैं। यूरो क्षेत्र के बारे में अभी भी अनिश्चितता का माहौल है। रुपए में कमजोरी का भी असर हुआ है। इन सभी बातों का एक साथ असर हुआ है।
पिछले छह कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजारों से 3,214 करोड़ रुपये निकाले। अक्टूबर से 22 नवंबर तक एफआईआई ने क्रमश: 63.4 करोड़ डालर और 21.4 करोड़ डालर का निवेश किया। हालांकि आज एफआईआई ने शेयर बाजारों से 16 करोड़ डालर निकाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 21:38