Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 20:24

मुंबई : अनुसंधान फर्म बोस्टन कंसलटेंसी ग्रुप (बीसीजी) की एक रपट के अनुसार अगर भारत अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विनिर्माण क्षेत्र का हिस्सा बढाकर 25 प्रतिशत कर लेता है तो वह विनिर्माण के हिसाब से पांचवां सबसे बड़ा देश बन सकता है। इस समय वह नौवें स्थान पर है।
राष्ट्रीय विनिर्माण नीति में कहा गया है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र को जीडीपी में अपनी हिस्सेदारी 2022 तक बढाकर 25 प्रतिशत करनी चाहिए जो इस समय 15 प्रतिशत है।
बीसीजी-सीसीआई की रपट में कहा गया है कि इससे भारत को विनिर्माण के लिहाज से पांचवां सबसे बड़ा देश बनने में मदद मिलेगी।
रपट में यह भी कहा गया है कि भारी संभावनाओं के बावजूद भारतीय विनिर्माण क्षेत्र अपेक्षित वृद्धि हासिल नहीं कर पाया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 19:24