Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 18:12

नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के देशों में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिये अगले तीन साल में जर्मनी में 1,000 से अधिक पेशेवरों की भर्ती करेगी। आईटी उद्योग के अनुसार जर्मनी में आईटी बाजार का आकार पिछले साल करीब 80 अरब डॉलर का रहा है।
विप्रो की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया, विप्रो की अगले तीन साल में जर्मनी में अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर तीन गुना करने की योजना है। इसके लिये कंपनी 1,000 से अधिक पेशेवरों की भर्ती करेगी। बेंगलूर मुख्यालय वाली इस कंपनी के वर्तमान में जर्मनी में 500 से अधिक कर्मचारी हैं जो कि 30 ग्राहकों के लिये काम करते हैं। 31 मार्च 2013 को कंपनी के 98 देशों में 1,45,000 कर्मचारी थे।
जर्मनी में कंपनी के ग्राहकों में एक वैश्विक आटोमोटिव कंपनी, एक यूरोपीय सेवा कंपनी और तथा देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों में शामिल एक कंपनी शामिल है। विप्रो के बिक्री और संचालन के प्रमुख अधिकारी रजत माथुर ने कहा, जर्मनी के लिये कंपनी तीन स्तरीय रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। हम स्थानीय स्तर मजबूत डिलीवरी और कार्यक्रम प्रबंध क्षमता के साथ स्थानीय स्तर पर प्रतिभाशाली कर्मियों की भर्ती कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 18:12