विप्रो का मुनाफा 18 फीसदी बढा

विप्रो का मुनाफा 18 फीसदी बढा

विप्रो का मुनाफा 18 फीसदी बढामुंबई: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2012 को समाप्त तीसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,716.4 करोड़ रुपये रहा।

बेंगलूर की इस कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पिछले साल समान तिमाही में उसका मुनाफा 1,456.4 करोड़ रुपये रहा था।

इस दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय 10 प्रतिशत बढ़कर 10,989 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 9,965.1 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आईटी सेवा आय का कंपनी की कुल आय में हिस्सा 78 प्रतिशत यानी 1.577 अरब डालर रहा जो पिछले साल की तुलना में 4.8 प्रतिशत अधिक है। रपये के लिहाज से यह 8,602 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने उम्मीद जताई है कि 31 मार्च 2013 को समाप्त तिमाही में उसकी आईटी सेवाओं से आय 1.585 अरब डालर से 1.625 अरब डालर रहेगी।

विप्रो के आईटी बिजने कार्यकारी निदेशक व सीईओ टीके कुरियन ने कहा है कि कंपनी वह और निवेश करती रहेगी। आईटी सेवा खंड में उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 31 दिसंबर 2012 को 1,42,905 थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 09:52

comments powered by Disqus