विमान ईंधन 5 फीसदी सस्ता

विमान ईंधन 5 फीसदी सस्ता

विमान ईंधन 5 फीसदी सस्ता नई दिल्ली : नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों को एक बड़ी राहत देते हुए तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम शुक्रवार को पांच प्रतिशत तक घटा दिए। फरवरी 2010 के बाद से एटीएफ की कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है।

आज तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल के दाम में करीब दो रुपए लीटर की कमी किए जाने की संभावना थी, लेकिन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम घटाने का फैसला तो नहीं लिया लेकिन विमान ईंधन के दाम घटा दिए।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में विमान ईंधन का मूल्य 3260 रुपए प्रति किलोलीटर तक घटाकर 62,410 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया गया है। नई दरें आज मध्यरात्रि से प्रभावी हैं।

इससे पहले, एक फरवरी 2010 को एटीएफ के मूल्य में 5.48 प्रतिशत या 2260.05 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। मध्य अप्रैल से विमान ईंधन के मूल्य में यह लगातार पांचवी बार कटौती की गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 23:31

comments powered by Disqus