Last Updated: Monday, October 15, 2012, 20:55

नई दिल्ली : रुपए में तेजी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में सोमवार को तीन प्रतिशत की कमी की गई।
इसी महीने कीमतों में यह दूसरी कमी है और इससे कर्ज के बोझ से दबी विमानन कंपनियों को राहत मिलने की संभावना है।
इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार दिल्ली के हवाई अड्डे (टी3) पर एटीएफ के दाम तीन प्रतिशत या 2,117 रुपए घटाकर 68,399 रुपए प्रति किलोलीटर किए गए है। यह कटौती आज मध्यरात्रि से प्रभावी हो गई।
इससे पहले एक अक्टूबर को एटीएफ के दाम में 4.3 प्रतिशत कमी की गई थी। डॉलर की तुलना में रुपए के मजबूत होने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए में मजबूती के कारण यह संभव हो पाया है।
इन कटौतियों से पहले एटीएफ में पांच बार वृद्धि की गई थी।
मुंबई में एटीएफ का मूल्य अब 68,731 रुपए प्रति किलोलीटर हो जाएगा।
इस कटौती के यात्री किराए पर असर के बारे में विमानन कंपनियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा भारत पेट्रोलियम हर महीने की पहली व 16 तारीख को एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 20:55