Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 15:36
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन एटीएफ के दाम तीन प्रतिशत बढ़ा दिए हैं। इस माह एटीएफ की कीमतों में यह तीसरी वृद्धि है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि आज मध्यरात्रि से दिल्ली में जेट फ्यूल का दाम 1,850.96 रुपए प्रति किलोलीटर या 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 67,800.30 रुपए प्रति किलोलीटर हो जाएगा। इससे पहले 1 मार्च को एटीएफ का दाम 3.2 प्रतिशत बढ़ाया गया था। वहीं 16 मार्च को कीमतों में 1,298.88 रुपए प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।
मुंबई में कल से विमान ईंधन का दाम 66,989.74 रुपए से बढ़कर 68,806.82 रुपए प्रति किलोलीटर हो जाएगा। एयरलाइन की परिचालन लागत में जेट फ्यूल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत बैठती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 21:06