विमान ईंधन के दाम में कटौती - Zee News हिंदी

विमान ईंधन के दाम में कटौती

 

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में 1.3 प्रतिशत की गुरुवार को कटौती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में विमान ईंधन के मूल्य में नरमी के बाद तेल कंपनियों ने यह कदम उठाया है। इससे पहले विमान ईंधन के दाम में तीन बार लगातार वृद्धि की गई थी।

 

देश की बड़ी खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में विमान ईंधन में 833 रुपये किलोलीटर या 1.3 प्रतिशत की कमी की गई है। इस कटौती के बाद विमान ईंधन का दाम राष्ट्रीय राजधानी में 63,739 रुपये किलोलीटर हो गया है।

 

इससे पहले, एक दिसंबर को जेट ईंधन के दाम में 3.7 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि की गई थी जबकि 16 नवंबर और एक नवंबर को क्रमश: इसमें 1,195 रुपये किलोलीटर तथा 3.8 प्रतिशत या 2,845 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।

 

अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जेट ईंधन के दाम कम होने से डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट की कुछ भरपाई हुई है। इससे यहां कीमत घटी है। मुंबई में विमान ईंधन की लागत कल से 64,730 रुपये किलोलीटर होगी जो अभी 65,650.27 रुपये किलोलीटर है।

 

विमानन कंपनियों के कुल खर्चे में विमान ईंधन का हिस्सा 40 प्रतिशत है। कीमत में कमी से नकदी संकट से जूझ रही कंपनियों को थोड़ी राहत मिलेगी। खुदरा तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में औसत मूल्य के आधार पर विमान ईंधन के दाम में हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधन करती हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 20:37

comments powered by Disqus