Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 16:36
नई दिल्ली : नकदी के संकट से जूझ रहे विमानन उद्योग की एक प्रमुख मांग पूरी करते हुए सरकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर निजी विमानन कंपनियों को विमान ईंधन एटीएफ का सीधा आयात करने की अनुमति दे दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि स्थानीय रिफाइनरी कंपनियों से विमान ईंधन खरीदने के बजाय इसका सीधा आयात करने की इच्छुक विमानन कंपनियों को एक आयात लाइसेंस के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय के पास आवेदन करना होगा।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के एक समूह ने 7 फरवरी को निर्णय किया था कि वाणिज्य मंत्रालय विमान ईंधन का सीधा आयात करने की अनुमति देगा। संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस विदेश से विमान ईंधन का आयात करने की लंबे समय से अनुमति मांगती रही है, ताकि उसे ऊंची दर पर बिक्रीकर का भुगतान न करना पड़े।
कुछ राज्यों में विमान ईंधन पर बिक्री कर 30 प्रतिशत तक है। विमान कंपनियों के परिचालन खर्च में ईंधन की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है। अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय विमानन कंपनियों को वास्तविक इस्तेमाल के आधार पर एटीएफ का आयात करने की अनुमति दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 22:06