विमान किरायों में अनुचित वृद्धि की जांच की सिफारिश

विमान किरायों में अनुचित वृद्धि की जांच की सिफारिश

नई दिल्ली : ज्यादातर भारतीय विमानन कंपनियों पर किरायों में अनुचित बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुए एक संसदीय समिति ने उनके खिलाफ जांच की सिफारिश की की है। इसके साथ ही समिति ने सुझाव दिया है कि भविष्य में एयरलाइंस द्वारा किरायों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी की नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की मंजूरी ली जाए।

समिति ने कहा है कि देश में परिचालन कर रही ज्यादातर एयरलाइंस यात्रियों से अनुचित तरीके से अधिक किराया वसूल रही हैं। समिति ने सभी एयरलाइंस द्वारा किरायों में बढ़ोतरी की जांच की मांग करते हुए कहा है कि जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

समिति ने यह भी कहा है कि यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि एयरलाइंस ने मनमाने तरीके से किरायों में बढ़ोतरी से कितनी राशि जुटाई है। संसद में पिछले सप्ताह पेश परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति की रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि सभी एयरलाइंस को भविष्य में किराया बढ़ोतरी से पहले डीजीसीए की मंजूरी लेनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान टिकटों की कीमत के बारे में एक पारदर्शी फार्मूला हो, जिसे तीन माह में लागू किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 18:39

comments powered by Disqus