विमानन उद्योग के पुनर्रुद्धार की तैयारी - Zee News हिंदी

विमानन उद्योग के पुनर्रुद्धार की तैयारी

नई दिल्ली : एयर इंडिया को 2007 से लेकर चालू वर्ष तक 20192 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है तथा केंद्र सरकार विमानन उद्योग का पुनर्रुद्धार करने का इरादा कर रही है।

 

नागर विमानन मंत्री वायलार रवि ने लोकसभा में दीपेन्द्र कुमार हुड्डा, के सुगुमार, संजय दिना पाटील तथा संजीव गणेश नाईक के सवालों के जवाब में बताया कि एयर इंडिया के नुकसान की वजह वैश्विक आर्थिक मंदी और विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में वृद्धि तथा कम उत्पादन है।

 

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया को 2007-08 में 2226.16 करोड़ रुपये, 2008-09 में 5548.26 करोड़ रुपये, 2009-10 में 5552 44 करोड़ रुपये तथा 2010-11 में 6865.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 7, 2011, 18:45

comments powered by Disqus