विमानन कंपनियों पर 14573 करोड़ बकाया - Zee News हिंदी

विमानन कंपनियों पर 14573 करोड़ बकाया

 

नई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश में निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों पर सरकारी क्षेत्र के बैंकों का 14,573 करोड़ रुपए का बकाया है और इस राशि का करीब 80 प्रतिशत किंगफिशर और जेट एयरवेज पर बकाया है। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने केएन बालगोपाल के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2011.12 की दूसरी तिमाही के अनुसार सरकारी बैंकों का जेट एयरवेज पर 5899 करोड़ रुपया बकाया था जबकि किंगफिशर कंपनी पर 5748 करोड़ रुपए का बकाया है।

 

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय स्टेट बैंक किंगफिशर विमानन कंपनी को आगे 1650 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राहत प्रदान कर रहा है, मीणा ने कहा कि विमानन कंपनी को कोई और राहत प्रदान नहीं की गई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 20:11

comments powered by Disqus