विमानन क्षेत्र में एफडीआई पर विचार - Zee News हिंदी

विमानन क्षेत्र में एफडीआई पर विचार

नई दिल्ली : नकदी संकट में फंसी निजी क्षेत्र की एयरलाइन किंगफिशर ने विदेशी विमानन कंपनियों को भारत के उड्डयन क्षेत्र में निवेश की अनुमति दिए जाने की मांग की है। ऐसे में उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि वह जल्द इस मसले पर अंतर मंत्रालयी विचार-विमर्श शुरू करेगा।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस बारे में विचार मिले हैं। इस पर हम सक्रियता से विचार करेंगे। हम जल्द ही अंतर मंत्रालयी स्तर पर विचार विमर्श करेंगे।’

 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उद्योग मंत्रालय विदेशी एयरलाइंस को घरेलू विमानन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद की अनुमति दिए जाने के पक्ष में है। पर वह इसके लिए 26 प्रतिशत की सीमा रखना चाहता है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 24 प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 12:06

comments powered by Disqus