विमानन न्यायाधिकरण की शरण में जेट मालिक

विमानन न्यायाधिकरण की शरण में जेट मालिक

नई दिल्ली : निजी जेट मालिकों ने हवाई अड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण (एईआरए) द्वारा पैनल पार्किंग शुल्क में 50 गुना वृद्धि की मंजूरी दिए जाने के खिलाफ विमानन न्यायाधिकरण में याचिका दायर की है।

बिजनेस एयरक्राफ्ट्स आपरेटर्स एसोसिएशन (बीएओए) की याचिका स्वीकार करते हुए हवाई अड्डा आर्थिक नियामकीय प्राधिकरण अपीलीय न्यायाधिकरण ने एईआरए को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि मुंबई हवाई अड्डा परिचालक मायल द्वारा एक जुलाई, 2012 से पैनल पार्किंग शुल्कों में 50 गुना वृद्धि का प्रस्ताव किया गया था जिसे एईआरए ने 15 जनवरी को मंजूरी प्रदान की। न्यायाधिकरण ने मायल को भी निर्देश जारी कर इस बात का हलफनामा दायर करने को कहा कि वह बीएओए की याचिका पर फैसला आने तक बढ़े हुए पार्किंग शुल्क को जिसका उसने संग्रह किया है, एक अलग खाते में जमा करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 13:18

comments powered by Disqus