Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 09:33
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शनिवार को 90 मिनट के विशेष कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली से 19 अंक नीचे आ गया। शुक्रवार की तुलना में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 18.93 अंक की गिरावट के साथ 15,848.80 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.20 अंक की गिरावट के साथ 4,746.90 अंक रह गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज ने अपने वायदा और विकल्प कारोबार ढांचे के उन्नयन और प्रोसेसिंग क्षमता में सुधार के लिए विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया था।
सांमजस्य और एकरुपता बनाए रखने के लिए बंबई शेयर बाजार ने भी आज विशेष सत्र का आयोजन किया। विशेष सत्र 11.15 बजे शुरू होकर 12.45 बजे बंद हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 15:03