Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 22:02
नई दिल्ली : सरकार ने विशेष जमा योजना (एसडीएस) और राज्य भविष्य निधि पर 2012-13 के लिये ब्याज दर को 8.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया। बढ़ी हुई ब्याज दरें एक अप्रैल 2012 से लागू होंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि सरकार ने गैर.सरकारी भविष्य निधि, सेवानिवृति और ग्रेच्युटी कोष के मामले में वित्त वर्ष 2012.13 के लिये राज्य भविष्य निधि और विशेष जमा योजना पर ब्याज दरों को 8.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है।
एसडीएस ऐसी योजना है जिसमें गैर.सरकारी भविष्य निधि कोष जैसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) निवेश करते हैं। वर्तमान में ईपीएफओ का करीब 55,000 करोड़ रुपये इस कोष में लगा हुआ है। सरकार ने सामान्य भविष्य निधि कोष पर भी ब्याज दर को 8.6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है।
सरकारी भविष्य कोषों में ब्याज दरें बढ़ने का लाभ सामान्य भविष्य कोष (केन्द्रीय सेवा), भागीदारी वाले भविष्य निधि कोष (भारत), अखिल भारतीय सेवा भविष्यि निधि कोष, राज्य रेलवे भविष्य निधि कोष और जनरल भविष्य निधि (रक्षा सेवायें) से जुड़े कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वक्तव्य में कहा गया है कि इंडियन आर्डिनेंस डिपार्टमेंट भविष्य निधि, आर्डिनेंस फैक्टरी वर्कमेन भविष्य निधि, इंडियन नावल डॉकयार्ड वर्कमैन भविष्य निधि, रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि और रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि को भी ब्याज दरों में की गई 0.2 प्रतिशत वृद्धि का लाभ मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 22:02