Last Updated: Saturday, May 11, 2013, 15:40
मुंबई : बंबई शेयर बाजार में शनिवार को दो घंटे के विशेष कारेाबार में बीएससी-30 सूचकांक में 40 अंक सुधरा। निवेशकों ने प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयरों में चुनिंदा लिवाली की और उनकी निगाह स्वास्थ्य और धातु क्षेत्र की कंपनियों के लाभ पर थी।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कल तीन माह से अधिक समय बाद 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ था, यह आज 39.70 अंक और सुधर कर 20,122.32 पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12.50 अंक की तेजी के साथ 6,107.25 अंक पर पहुंच गया।
दोनों शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई ने 11:15 से 12:45 के बीच हाजिर, डेरिवेटिव और प्रतिभूतियों के उधार लेनदेन तीनों ही तरह के कारोबार में सौदों के लिए आज विशेष सत्र आयोजित किया था। इस सत्र में कारोबार का निस्तारण इन बाजारों की ‘आपदा निवृत्ति प्रणाली’ के माध्यम से किया गया।
बाजार के जानकार लोगों ने बताया कि अवकास के दिन इस सत्र में कारोबार कम रहा। निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में ही कारोबार किया। उन्होंने बताया कि अमेरिकी बाजार में तेजी के रख के मद्देनजर बाजार में तेजी की धारणा मजबूत हुई। निवेशकों ने दवा एवं धातु कंपनियों में खास रुचि प्रदर्शित की।
अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे सप्ताह लाभ में बंद हुए। गूगल और दूसरी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों ने वहां इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
सेंसेक्स के 30 में से आज 21 शेयर लाभ में रहे। लाभ में रहे प्रमुख शेयरों में डा रेड्डी लैब, सन फार्मा, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई, एसबीआई, मारुति, बाजाज आटो, कोल इंडिया और हीरो मोटोकार्प शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 11, 2013, 15:40