Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 15:45
मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में शनिवार को 90 मिनट के लिए आयोजित विशेष सत्र में तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 65.92 अंकों की तेजी के साथ 17,749.65 पर और निफ्टी 16.60 अंकों की तेजी के साथ 5,358.70 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 90 मिनट का विशेष सत्र आपदा से निपटने के लिए सॉफ्टवेयर को परखने के लिए आयोजित किया गया। विशेष सत्र बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों में आयोजित किया गया। इस दिन अधिकतर ब्रोकरेज कम्पनियों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए कार्यदिवस नहीं रहने के कारण शेयर बाजारों में बड़े स्तर का कारोबार नहीं देखा गया।
विशेष कारोबारी सत्र 11.15 बजे सुबह से 12.45 दोपहर के बीच आयोजित किया गया।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.34 अंकों की तेजी के साथ 17,701.07 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,773.15 के ऊपरी और 17,694.83 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। सिप्ला (2.65 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.20 फीसदी), स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (1.92 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.62 फीसदी) और जिंदल स्टील (1.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (1.15 फीसदी), एनटीपीसी (0.55 फीसदी), भारती एयरटेल (0.39 फीसदी), कोल इंडिया (0.22 फीसदी) और टीसीएस (0.20 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.55 अंकों की तेजी के साथ 5,343.65 पर खुला। निफ्टी ने 5,366.30 के ऊपरी और 5,343.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 31.31 अंकों की तेजी के साथ 6,142.74 पर और स्मॉलकैप 40.53 अंकों की तेजी के साथ 6,496.23 पर बंद हुआ।
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.22 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.76 फीसदी), वाहन (0.50 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर बिजली (0.21 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1559 शेयरों में तेजी और 692 में गिरावट रही, जबकि 101 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 15:45