Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 12:58
नई दिल्ली : विश्व के सर्वोत्तम 500 ब्रांडों में छह भारतीय ब्रांडों को स्थान मिला है। इनमें टाटा, एयरटेल, एसबीआई, रिलायंस, इंडियन ऑयल और इन्फोसिस शामिल हैं।
ब्रांडों की यह सूची वैश्विक परामर्श फर्म ब्रांड फाइनेंस द्वारा तैयार की गई है।
नवीनतम रैंकिंग के मुताबिक, शीर्ष 50 में टाटा अकेला भारतीय ब्रांड है और इस साल की सूची में यह 44वें पायदान पर है, जबकि 2011 की सूची में यह 50वें पायदान पर था।
इसके अलावा, टाटा का ब्रांड मूल्य भी इस साल बढ़कर 16.3 अरब डालर पर पहुंच गया जो पिछले साल 15.8 अरब डॉलर था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 18:28