विश्व बैंक: अध्यक्ष पद के तीन दावेदार - Zee News हिंदी

विश्व बैंक: अध्यक्ष पद के तीन दावेदार

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने शुक्रवार को यहां घोषणा की कि अमेरिका के जिम योंग किम, नाइजीरिया की नगोजी ओकोंजो-आईवीला और कोलम्बिया के जोस एंटोनियो ओकैम्पो, अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार हैं।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डार्टमाउथ कॉलेज के अध्यक्ष और अमेरिकी नागरिक जिम योंग किम को अमेरिका ने नामित किया है। नाइजीरियाई नागरिक नगोजी ओकोंजो-आईवीला फिलहाल नाइजीरिया की अर्थव्यवस्था समन्वयन मंत्री और वित्त मंत्री हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने नामित किया है।

 

कोलम्बिया के जोस एंटोनियो ओकैम्पो फिलहाल कोलम्बिया युनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उन्हे ब्राजील ने नामित किया है। इनमें से कोई एक उम्मीदवार मौजूदा अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक का स्थान लेगा। जोएलिक जून में अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद पद छोड़ने वाले हैं।

 

विश्व बैंक ने एक बयान में कहा है, 'पूर्व में घोषित प्रक्रियाओं के अनुसार, कार्यकारी निदेशक आगामी सप्ताहों में तीनों उम्मीदवारों के वाशिंगटन में औपचारिक साक्षात्कार लेंगे, इस आशा के साथ कि 2012 की वसंत की बैठकों तक आम सहमति से नए अध्यक्ष का चयन हो जाए।'

 

बैंक ने पिछले वर्ष अपने अध्यक्ष के चयन के लिए एक योग्यता आधारित और पारदर्शी प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। 187 देशों का विश्व बैंक, एक वैश्विक वित्तीय संस्थान है, जो विकासशील देशों में गरीबी समाप्त करने और वृद्धि बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है।

 

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस बैंक की स्थापना के समय से ही बैंक की अध्यक्षता अमेरिका के पास है, जबकि इसकी सहायक संस्था, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का नेतृत्व हमेशा कोई यूरोपीय व्यक्ति करता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 16:24

comments powered by Disqus