Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 13:06
वाशिंगटन : विश्व बैंक ने ब्रिक्स देशों द्वारा विकास बैंक की स्थापना के प्रयास का स्वागत किया है और कहा है कि वह नए बैंक के साथ तालमेल बनाकर काम करेगा। चीन के वित्त मंत्री लोऊ जिवी ने दक्षिण अफ्रीका में बताया कि ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्री मंगलवार को बैंक की स्थापना पर सहमत हो गए।
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश हैं। विश्व बैंक ने एक बयान में कहा है, "विकास बैंक की स्थापना एक बड़ा कदम है।
बयान में आगे कहा गया है, विश्व बैंक क्षेत्रीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी करने के लिए तालमेल बनाकर काम करेगा, ताकि हमारे काम प्रभावोत्पादक हों। लोऊ ने कहा कि ब्रिक्स विकास बैंक मौजूदा विकास संस्थानों-विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंकों का पूरक होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 13:06