Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 13:22
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय वाणिज्य व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए अगली सचिव स्तरीय वार्ता में एक नए कारोबारी वीजा व्यवस्था की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा और पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम मोहम्मद अमीन फहीम ने एक मुलाकात के दौरान ‘संयुक्त इच्छा’ व्यक्त करते हुए कहा कि कारोबारी वीजा व्यवस्था को जल्द से जल्द सुधार किए जाने की जरूरत है। आज जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘यह विचार किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की आगामी बैठक में इस पर औपचारिक निर्णय किए जाने की संभावना है।’
दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने व पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से भारत ने अटारी सीमा पर 150 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई आधुनिक एकीकृत जांच चौकी को शनिवार को खोला।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 18:52