Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 16:48
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि भारतीय छात्रों को वीजा जारी करने की इसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने आवेदकों की साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में अपनी नीति में बदलाव किया है।
नूलैंड ने कहा कि यहां की तर्ज पर भारत में सामुदायिक कालेज खोले जाने की हाल की पहल का अमेरिका समर्थन करता है। पिछले हफ्ते चार भारतीय राज्यों..पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्रियों ने यहां के कम्युनिटी कालेजों को देखने के लिए अमेरिका के कई शहरों का दौरा किया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:18