Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 17:13
नई दिल्ली : भारत ने आज जर्मनी से अपनी वीजा व्यवस्था को और उदार बनाने को कहा ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए पेशेवरों और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाई जा सके। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा और जर्मनी के आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फिलिप रोएसलर के बीच बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गई। जर्मनी सोमवार से पांच दिवसीय जर्मनी की यात्रा पर हैं।
शर्मा के हवाले से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच वीजा प्रणाली और सरल की जाएगी जिससे पेशेवरों, कारोबारियों व पर्यटकों का आवागमन आसान बनाया जा सके और आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान की जा सके।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 22:43