Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 12:19

न्यूयार्क : अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह अपनी वीजा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा करने जा रहा है, लेकिन इसके लिए नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों का इंतजार करना होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा को यह जानकारी उस समय दी, जब उन्होंने सोमवार को यहां अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया।
क्लिंटन ने कहा कि अमेरिका, पेशेवरों के लिए वीजा शुल्क वृद्धि को लेकर भारत की चिंता को समझता है और चुनाव बाद इस मुद्दे की व्यापक समीक्षा की जाएगी, लेकिन यह समीक्षा भारत केंद्रित नहीं होगी। ज्ञात हो कि भारत ने पेशेवरों के लिए 2010 में किए गए वीजा शुल्क वृद्धि का विरोध किया है, जो उन भारतीय सॉफ्टवेयर कम्पनियों के साथ भेदभाव है, जो अपने कर्मचारियों को अल्पकालिक करारों पर अमेरिका भेजती हैं।
अमेरिका ने सीमा सुरक्षा अधिनियम के तहत मेक्सिको के साथ अपनी सीमा को सुरक्षित बनाने पर आने वाली लागत की भरपाई के लिए एच1बी वीजा शुल्क को प्रति वीजा आवेदन पर बढ़ाकर 2,000 डॉलर कर दिया है और एल1 वीजा शुल्क को प्रति वीजा आवेदन पर बढ़ाकर 2,700 डॉलर कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:19