Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 16:18

नई दिल्ली : वीडियोकान समूह की मोबाइल निर्माता कंपनी वीडियोकान मोबाइल ने ए42 एंड्राएड स्मार्टफोन पेश किया। 4.2.2 जेलीबीन प्लेटफार्म पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3.75जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है।
वीडियोकान के ए-42 स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर दिया गया है, जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 4 जीबी की रोम है। इसके अलावा 512 एमबी रैम और 1700 एमएएच का बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन की कीमत साढे सात हजार रपए के आसपास रखी गयी है।
वीडियोकान के उत्पाद, योजना एवं विकास प्रमुख खालिद जमीर ने कहा कि हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन तकनीक से युक्त स्मार्टफोन किया है। हमें उम्मीद है कि यह हमारे उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 16:18