वीडियोकॉन की 4जी मोबाइल सेवा साल के अंत तक

वीडियोकॉन की 4जी मोबाइल सेवा साल के अंत तक

वीडियोकॉन की 4जी मोबाइल सेवा साल के अंत तकनई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज ने छह दूरसंचार सर्किलों में चौथी पीढ़ी (4जी) की मोबाइल सेवाएं शुरू करने के लिए नोकिया सीमंस नेटवर्क से करार किया है। कंपनी की 4जी मोबाइल सेवाएं इस साल के अंत तक शुरू होंगी।

वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज के निदेशक तथा मुख्य कर्यपालक अधिकारी अरविंद बाली ने कहा, ‘‘हमने देश में 4जी नेटवर्क चालू करने के लिये नोकिया सीमेंस नेटवर्क को अपना प्रौद्योगिकी सहयोगी चुना है। इसके लिए हम एफडीडी-एलटीई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे, जो नोकिया सीमंस लगाएगी।’’ वीडियोकॉन ने नवंबर, 2012 में हुई नीलामी में छह दूरसंचार सर्किलों बिहार, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश (पूर्व और पश्चिम) के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किया था। इसके लिए कंपनी ने 2,221.44 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

4जी नेटवर्क के जरिये कंपनी की वीडियो चैट, मोबाइल टीवी, एचडी (हाई डेफिनेशन) टीवी कार्यक्रम, डिजिटल वीडियो प्रसारण आदि समेत डेटा सेवा (इंटरनेट) उपलब्ध कराने की योजना है। नियमों के अनुसार कंपनी नीलामी के जरिये हासिल स्पेक्ट्रम में से 5 मेगाहट्र्ज का इस्तेमाल प्रत्येक सर्किल में किसी भी प्रौद्योगिकी को लगाने के लिए कर सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 4, 2013, 20:10

comments powered by Disqus