वीडियोकॉन की मोबाइल फोन की नई सीरीज

वीडियोकॉन की मोबाइल फोन की नई सीरीज

नई दिल्ली: अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन ने मोबाइल फोन की श्रृंखला पेश किया है। युवा पीढ़ी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी द्वारा बाजार में उतारे गए वी-1542ए, वी-1548प्लस , वी-1531 और वी-1580 मोबाइल फोन ऑडियो, वीडियो प्लेयर, एफएम रेडियो, कैमरे और मूवी जूक बॉक्स एप्लिकेशन आदि से लैस हैं।

कंपनी ने आज एक विज्ञप्ति में बताया कि माइक्रो यूएसबी कनेक्शन के साथ-साथ इन मोबाइल फोन में जीआरपीएस और इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा मौजूद हैं। साथ ही इनमें फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवक्रिंग एप्स भी हैं।

वीडियोकॉन मोबाइल्स के विपणन प्रमुख बिपिन नारंग ने कहा कि वीडियोकॉन मोबाइल में हमारी कोशिश हमेशा सस्ते लेकिन आधुनिक उत्पाद तैयार करने की होती है जहां हम अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ और आधुनिक फीचर मुहैया कराते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 15:05

comments powered by Disqus