Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 15:49

नई दिल्ली : सरकार आर्थिक वृद्धि तेज करने के प्रयास कर रही है लेकिन इसका चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही की वृद्धि दर पर अनुकूल असर पड़ा है। यह बात योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज कही।
अहलूवालिया ने कहा, ‘हम बहुत कुछ कर रहे हैं। असर दूसरी छमाही में दिखेगा। हमें उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि दर में सुधार आएगा।’ चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में वृद्धि दर करीब छह फीसदी के आसपास रहेगी जो पहली छमाही के 5.4 फीसदी के स्तर से बेहतर होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 15:49