Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 15:37
मुंबई : वैश्विक आडिट एवं परामर्श फर्म अंर्स्ट एंड यंग का मानना है कि मौजूदा साल में भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहेगी जबकि 2013 में इसके 9.5 प्रतिशत होने का अनुमान है।
अंर्स्ट एंड यंग ने इससे पहले अक्तूबर में मौजूदा साल में यह दर आठ प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
अंर्स्ट एंड यंग इंडिया में पार्टनर फारख बलसारा ने एक बयान में कहा, े मौजूादा साल में वृद्धि दर नरम हुई है। हालांकि, भारत की मध्यम से लेकर दीर्घकालिक वृद्धि दर संभावना जस की तस है।
फर्म ने अपनी त्वरित - वृद्धि बाजार अनुमान, आरजीएमएफ में कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार आदि के चलते अगले साल भारत की वृद्धि दर बढ़कर 9.5 प्रतिशत हो जाएगी। इसके अनुसार घरेलू तथा बाहय मांग में सुधार से वृद्धि दर में सुधार को बल मिलेगा।
First Published: Sunday, January 22, 2012, 21:07