Last Updated: Monday, May 7, 2012, 13:53
नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी हेलीकॉप्टर कंपनी ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लि. का परिचालन परमिट निलंबित कर दिया है। ग्लोबल वेक्ट्रा के प्रवर्तक रवि ऋषि सेना के साथ विवादास्पद टाट्रा ट्रक सौदे में पहले ही सीबीआई जांच के घेरे में हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उनका परमिट निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने कंपनी की सुरक्षा मंजूरी वापस ले ली थी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से उसका नॉन शेड्यूल आपरेटर परमिट (एनएसओपी) परमिट समाप्त करने को कहा था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय के निर्णय को डीजीसीए के पास पिछले सप्ताह भेजा गया था। कंपनी के एनएसओपी के निलंबन से हेलीकॉप्टर कंपनी का पूरा परिचालन ठप हो जाएगा और इससे तेल एवं गैस उद्योग प्रभावित होगा।
अपने 23 हेलीकॉप्टरों के बेड़े के साथ कंपनी पेट्रोलियम कंपनियां का तटीय तथा अपतटीय परिचालन के लिए उड़ान भरती है। साथ ही वह वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराती है। अमरनाथ यात्रा के लिए भी कंपनी के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल होता है। पेट्रोलियम कंपनियां तेल रिग्स पर इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों को ले जाने और वापस लाने के लिए ग्लोबल वेक्ट्रा और सरकारी कंपनी पवन हंस के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करती हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इससे पेट्रोलियम कंपनियों के परिचालन पर अस्थायी रूप से कुछ असर पड़ेगा लेकिन वे अन्य सेवा प्रदाताओं की सेवाएं ले सकती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 20:23