Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 17:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कार निर्माता कम्पनियों के साथ स्पर्धा में बने रहने के लिए मारुति सुजुकी की योजना अपनी लोकप्रिय कार वेगन-आर को नए रूप में पेश करने की है। मीडिया की रिपोर्टों में यह बात कही गई है।
कम्पनी ने अपनी वेगन-आर को दिसम्बर 1999 में बाजार में उतारा था। इसके बाद कम्पनी की इस वेगन-आर कार को तीन बार 2003, 2006 और 2010 में उन्नत किया गया।
इस बार कार का यह चौथा उन्नत वर्जन होगा। हालांकि, इस बार कार में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया जाएगा। मारुति वेगन आर के फॉग लैम्पस, ग्रिल,फ्रंट एवं बम्पर में परिवर्तन हो सकता है। एक लीटर के सीरिज से युक्त वेगन आर पेट्रोल, एलपीजी एवं सीएनजी चालित है।
First Published: Saturday, January 12, 2013, 17:16