वेतन के लिए किंगफिशर कर्मी जाएंगे कोर्ट! - Zee News हिंदी

वेतन के लिए किंगफिशर कर्मी जाएंगे कोर्ट!



मुंबई : किंगफिशर एयरलाइन्स के कुछ कर्मचारियों का दावा है कि उनके वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है और वे श्रम अदालत में अपील पर विचार कर रहे हैं ताकि बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया तेज की जा सके। इन कर्मचारियों में इंजीनियर और पायलट भी शामिल हैं।

 

कुछ कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, अप्रैल बीत गया और कंपनी ने फिर से चार महीने (जनवरी-अप्रैल) का वेतन रोक रखा है। दुर्भाग्य से शीर्ष प्रबंधन ने हमें यह सूचित करने की भी कोशिश नहीं की कि वह कब वेतन देना चाहता है। हालात वही ढाक के तीन पात जैसे हैं।

 

उन्होंने कहा कि पायलट इस मामले में श्रम अदालत में अपील करने पर विचार कर रहे हैं ताकि कर्मचारियों के बकाए के भुगतान की प्रकिया तेज की जा सके। भावी कार्ययोजना के बारे में अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर फैसला करेंगे।
पिछले महीने भी कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने विमानन कंपनी के प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया था कि 20 अप्रैल तक अगर उनके बकाया वेतन का भुगतान न हुआ तो हड़ताल होगी। किंगफिशर के अध्यक्ष विजय माल्या द्वारा आखिरी वक्त पर पत्र लिखने के कारण यह संकट टल गया। इस पत्र में उन्हें आश्वासन दिया गया कि एक हफ्ते में वेतन धीरे धीरे जारी किया जाएगा। लेकिन करीब 200 कर्मचारियों विशेष तौर पर इंजीनियरों का दावा है कि माल्या के आश्वासन के बाद भी उन्हें दिसंबर का वेतन नहीं मिला है।

 

किंगफिशर एयरलाइंस पर 7,057.08 करोड़ रुपये का कर्ज है। वित्तीय समस्याओं के कारण कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ है। मार्च में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी घटकर 6.4 प्रतिशत पर आ गयी।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 13:56

comments powered by Disqus