Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 09:44
भुवनेश्वर : अपने झारसुगुडा के स्मेल्टर के लिए वेदांता को अल्युमिना की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने ओड़िशा से आग्रह किया है कि वह नेशनल अल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) को अधिशेष या अतिरिक्त अल्युमिना की आपूर्ति उसे करने को राजी करे।
वेदांता अल्युमीनियम के प्रबंध निदेशक एस के रूंगटा ने ओड़िशा के मुख्य सचिव जेके महापात्रा को लिखे पत्र में कहा है कि हम आपसे आग्रह करते हैं कि नाल्को को कंपनी के ओड़िशा के स्मेल्टर को अल्युमिना की आपूर्ति के लिए कहा जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:44