वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल - Zee News हिंदी

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल

 

दिल्लीः विश्व अर्थव्यवस्था पर एक बार फिर मंदी के बादल मडराने लगे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के प्रमुख अर्थशास्त्री ने अपनी ताजा रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक चिंताएं दोबारा आर्थिक मंदी के हालात पैदा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है.

आईएमएफ ने वर्ष 2010 के लिए ब्रिटेन के आर्थिक विकास के अनुमान को संशोधित कर 1.5 फीसदी से घटाकर 1.1 फीसदी कर दिया गया है जबकि 2012 के लिए घोषित पूर्वानुमान को 2.3 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी कर दिया गया है.

विश्व की विकसित अर्थव्यवस्थाओं में सिर्फ जर्मनी और कनाडा ही 2011 में ऐसे देश होंगे जिनकी विकास दर हो फीसदी से अधिक रह सकती है. लेकिन 2012 में जापान को छोड़कर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में अपेक्षित तेजी नहीं रहेगी. इसके लिए आईएमएफ का मानना है कि भूकंप और सुनामी से बाद जापान की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है.

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री ओलिवर ब्लैंकार्ड ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था की अर्थव्यवस्था खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. इसमें सुधार के लिए अधिक सख्त नीतियों की जरूरत है, जिससे संभावित संकट को कम किया जा सके.

First Published: Wednesday, September 21, 2011, 20:50

comments powered by Disqus