Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 09:27
नई दिल्ली : विश्व बैंक ने कहा है कि ऊंची तेल कीमतों तथा खराब मौसम के चलते दिसंबर 2011 से मार्च 2012 के दौरान वैश्विक खाद्य कीमतों में आठ प्रतिशत की तेजी आई।
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि मौसम के खराब हालात, तेल की ऊंची कीमतों तथा एशिया में खाद्य आयात की मजबूत मांग के कारण दिसंबर 2011 से मार्च 2012 के बीच वैश्विक खाद्य कीमतों में आठ प्रतिशत की तेजी आई।
इसमें कहा गया है कि खाद्य उत्पादन में वृद्धि के मौजूदा अनुमान सही नहीं उतरते हैं तो वैश्विक खाद्य कीमतों में और तेजी आ सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 14:57