Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 09:48
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने चांदी में गिरावट दर्ज की गई।
सोने के भाव 70 रु. टूट कर 28,230 रु. प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 200 रु. की गिरावट के साथ 56,000 रु. किलो बोले गए। यूनान में बेल आउट पैंकेज पर सहमति बनने से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा।
वैश्विक मंदी के बीच कल रात न्यूयार्क में सोने के भाव 5 डालर टूट कर 1723 . 80 डालर और चांदी के भाव 0 . 72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33 . 28 डालर प्रति औंस बोले गए। घरेलू बाजार में सोना 99 . 9 शुद्ध और 99 . 5 शुद्ध के भाव 70 रु. की गिरावट के साथ क्रमश: 28,230 रु. और 28,090 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,400 रु. प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 200 रु. की गिरावट के साथ 56,000 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 330 रु. की हानि के साथ 56,030 रु. किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रु. की गिरावट के साथ 67,000 : 68,000 रु. प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 15:18