Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 15:03

नई दिल्ली : दुनिया की प्रमुख रिटेलर वॉल-मार्ट द्वारा भारत में प्रवेश के लिए अमेरिकी सांसदों के बीच लॉबिंग गतिविधियों की जांच कर रही सरकार द्वारा नियुक्त समिति की बैठक कल होगी। बैठक में वॉल-मार्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं पर विचार-विमर्श होगा।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीय मुकुल मुद्गल ने अपनी पिछले महीने की बैठक में वॉल-मार्ट से इस बारे में नई सूचनाएं मांगी थीं। सूत्रों ने कहा कि जांच समिति की बैठक 6 मई को हो सकती है जिसमें वॉल-मार्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं पर विचार-विमर्श होगा। जनवरी में समिति के गठन के बाद से यह इसकी पांचवी बैठक होगी।
इससे पहले 10 अप्रैल को हुई बैठक के बाद मुद्गल ने कहा था कि उन्होंने वॉल-मार्ट से और जानकारी मांगी है। पिछली बैठक में वॉल-मार्ट के प्रतिनिधि तथा कंपनी मामलों के मंत्रालय और औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 15:03