वोडाफोन इंडिया करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

वोडाफोन इंडिया करेगी एक अरब डॉलर का निवेश

वोडाफोन इंडिया करेगी एक अरब डॉलर का निवेश कोलकाता : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय दूरसंचार बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है और 2013-14 में एक अरब डालर का निवेश करेगी। स्पेक्ट्रम को लेकर अनिश्चितता तथा कर मसला जारी रहने के बीच वोडाफोन ने यह बात कही है।

वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टन पीटर्स ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और वित्त वर्ष 2013-14 में क्षमता निर्माण पर एक अरब डालर निवेश करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर वोडाफोन समूह को अपने निवेश पर रिटर्न नहीं मिलता तो भारत में निवेश जारी नहीं रखेगी।

पीटर्स ने कहा कि वोडाफोन समूह ने अधिग्रहण में 81,000 करोड़ रुपये निवेश किये और पिछले छह साल में पूंजीगत व्यय में 55,000 करोड़ रुपये व्यय किये। लेकिन मूल कंपनी को पर्याप्त रिटर्न नहीं मिला। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या यह ठीक है? 2जी स्पेक्ट्रम मूल्य पर पीटर्स ने कहा कि हम बाजार संबंधित मूल्य देने को तैयार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 23:03

comments powered by Disqus