Last Updated: Monday, April 23, 2012, 09:11
लंदन : दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन, ब्रिटेन की केबल एंड वायरलेस वर्ल्डवाइड (सीडब्ल्यूडब्ल्यू) का करीब 1.04 अरब पौंड (करीब 8,800 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी। वोडाफोन ने लंदन स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि उसने सीडब्ल्यूडब्ल्यू का 1.08 अरब पौंड में अधिग्रहण करने को लेकर समझौता किया है।
सीडब्ल्यूडब्ल्यू का अधिग्रहण करने की दौड़ में टाटा कम्युनिकेशंस भी थी, लेकिन पेशकश मूल्य पर सहमति नहीं बनने पर उसने बोली से अपना हाथ खींच लिया था जिससे सीडब्ल्यूडब्ल्यू के लिए दौड़ में वोडाफोन अकेली कंपनी रह गई थी।
सीडब्ल्यूडब्ल्यू का ब्रिटेन में फिक्स्ड लाइन सहित बड़ा दूरसंचार ढांचा है। फिक्स्ड लाइन का उपयोग दूरसंचार कंपनियों द्वारा मोबाइल ट्रांसमिटर और स्विचिंग आफिस को लिंक उपलब्ध कराने में किया जाता है।
कंपनी ब्रिटेन में नेक्स्ट, टेस्को जैसी प्रमुख कंपनियों को वायस, डाटा और होस्टिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। अधिग्रहण के तहत सीडब्ल्यूडब्ल्यू के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के लिए 38 पेंस मिलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 14:41