वोडाफोन की आय 6.3 फीसदी बढ़ी - Zee News हिंदी

वोडाफोन की आय 6.3 फीसदी बढ़ी


लंदन : ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन का भारतीय कारोबार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.3 फीसद बढ़कर 1.02 अरब पौंड का हो गया। वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इंडिया को पिछले साल इसी अवधि (अक्‍टूबर से दिसंबर 2010)  में 96.30 करोड़ पौंड की आय हुई।


 


वोडोफोन की भारतीय शाखा से आय उसकी वैश्विक स्तर पर किसी भी अन्य कंपनी से अधिक रही। वैश्विक आय 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान 2.3 फीसद घटकर 11.61 अरब पौंड रही। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से भारत में सेवा से होने वाली आय 20 फीसद बढी और डाटा हस्तांतरण से होने वाली आय 46.4 फीसदी बढ़ी।


(एजेंसी)


First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:15

comments powered by Disqus