वोडाफोन पर डॉट के एकमुश्त शुल्क पर रोक

वोडाफोन पर डॉट के एकमुश्त शुल्क पर रोक

नई दिल्ली : दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने दूरसंचार विभाग (डॉट) द्वारा वोडाफोन पर लगाए गए 3,599 करोड़ रुपए के एकबारगी शुल्क पर सुनवाई की अगली तारीख तक रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 फरवरी को होनी है।

एक अंतरिम आदेश में टीडीसैट की एकल पीठ ने डॉट की मांग पर स्थगन देते हुए कहा कि कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न की जाए। वोडाफोन डॉट द्वारा उसके पास मौजूद 4.4 मेगाहर्ट्ज के शुरुआती स्पेक्ट्रम से अतिरिक्त रेडियो तरंगों पर एकमुश्त लगाने का विरोध कर रही है।

डॉट ने वोडाफोन से 3,599 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा था। इसकी पहली किस्त 2,093 करोड़ रुपए का भुगतान 28 जनवरी तक किया जाना था।

टीडीसैट ने दूरसंचार विभाग को वोडाफोन की याचिका पर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है। इसके बाद वोडाफोन को अपना जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 22:41

comments powered by Disqus