Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 15:11
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को कहा कि सरकार वित्त विधेयक, 2012 पर चर्चा के समय संसद में वोडाफोन कर विवाद पर अपना रुख साफ कर सकती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं अटकल पर आधारित सवाल का जवाब नहीं दे सकता। संसद का सत्र चल रहा है। यदि कोई सफाई देनी होगी तो मैं वित्त विधेयक पर चर्चा के समय सिर्फ संसद में ही दूंगा।
वोडाफोन पर लगे कर को माफ करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। आयकर अधिनियम, 1961 में पिछली तारीख से किए गए संशोधन को संसद से मंजूरी मिलने के बाद वोडाफोन को उक्त कर का भुगतान करना पड़ सकता है। संसद में अगले हफ्ते वित्त विधेयक पर चर्चा शुरू होगी जिसमें कर प्रस्ताव भी शामिल होगा। इस विधेयक को मुखर्जी ने संसद में 16 मार्च को पेश किया था। बजट में प्रस्तावित सामान्य कर-परिवर्जन रोधी नियम (गार) के बारे में मंत्री ने कहा कि वह इस मामले में संसद में जवाब देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 20:41