Last Updated: Monday, September 23, 2013, 23:30
नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने आज एक नए कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके तहत कंपनी 20 भारतीय प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों से सीधे तौर पर प्रतिभाओं को नियुक्त करेगी। वोडाफोन ने इन संस्थानों से अगली गर्मियों में 90 से अधिक प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने और प्रवेश स्तरीय कार्यक्रम में 80 प्रतिभाओं को नियुक्त करने की योजना है।
वोडाफोन इंडिया के मानव संसाधन निदेशक अशोक रामचंद्रन ने एक बयान में कहा, वोडाफोन की योजना ‘डिस्कवर कैंपस प्रोग्रैम’ भविष्य में बड़ी भूमिका के लिए युवा नेतृत्व की पहचान करना और उन्हें तैयार करना। इस कार्यक्रम से यह सुनिश्चित होगा कि कर्मचारी अपने को महत्वपूर्ण महसूस करेंगे और संगठन में अतिरिक्त योगदान करने का प्रयास करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 23:30