व्यापक आव्रजन विधेयक अमेरिकी सीनेट में पेश

व्यापक आव्रजन विधेयक अमेरिकी सीनेट में पेश

वाशिंगटन : अमेरिका में 1.1 करोड़ अवैध आव्रजकों को अमेरिकी नागरिकता देने की अनुमति के उद्देश्य से एक व्यापक आव्रजन विधेयक आज अमेरिकी सीनेट में पेश किया। अमेरिका में ऐसे करीब 3 लाख लोग भारत से हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी आव्रजन व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाले प्रस्तावित विधेयक का समर्थन किया है जिसके तहत बिना दस्तावेज वाले भारतीयों सहित 1.1 करोड़ प्रवासी अमेरिकी नागरिक बनेंगे।

ओबामा ने सीनेट से व्यापक आव्रजन सुधार विधेयक पर जल्द आगे बढ़ाने की अपील की जिसे दोनों दलों के आठ सीनेटरों ने प्रस्तावित किया है। एक बार पारित हो जाने के बाद यह आव्रजन नियमों में जरूरी बदलावों का रास्ता साफ करेगा। इस विधेयक के पारित होने पर अधिक संख्या में भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए अवसरों के देश अमेरिका में आने के मौके बढ़ेंगे क्योंकि इसमें एच-1बी वीजा में उल्लेखनीय वृद्धि करने का प्रस्ताव है। साथ ही इसमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में डिग्रीधारियों के लिए ग्रीनकार्ड स्वत: प्राप्त करने का रास्ता तैयार होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि विधेयक 1.1 करोड़ व्यक्तियों के लिए नागरिकता का रास्ता तैयार करेगा जोकि पहले से ही इस देश में अवैध तौर पर रह रहे हैं। यह हमारे कानूनी आव्रजन व्यवस्था को आधुनिक बनाएगा ताकि हम परिवारों को एकजुट कर सकें और उच्च कौशल उद्यमी और इंजीनियरों को आकषिर्त कर सकें जो हमारी अर्थव्यवस्था को बढाने और अच्छे वेतन वाली नौकरियों के सृजन में मदद कर सकें। (एजेंसी)
...................

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 22:46

comments powered by Disqus