Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 21:08

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में व्यापक आव्रजन सुधारों को नए सिरे से आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। इससे न केवल गैरकानूनी आव्रजन के मुद्दे का समाधान होगा बल्कि भारत जैसे देशों से उच्च कुशलता वाले पेशेवरों को आकर्षित करने और देश में बनाए रखने में मदद मिलेगी।
राष्ट्रपति पद पर दोबारा चुने जाने के बाद व्हाइट हाउस में कल पहली बार प्रेस से मुलाकात में ओबामा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आव्रजन सुधारों को पूरा किया जाएगा। उनके इस प्रयास को दोनों राजनीतिक दलों का समर्थन होने का दावा करते हुए ओबामा ने कहा कि इस समय काम किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मेरी उम्मीद यह है कि हमने एक विधेयक पेश किया है और जनवरी में अपने उद्घाटन भाषण (इनोगरेशन) के बाद हम जल्द ही कांग्रेस में इसकी प्रक्रिया शुरू करेंगे । वास्तव में सीनेटरों, कांग्रेस और मेरे स्टाफ के अधिकारियों के बीच इस विषय को लेकर चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी है कि ये सुधार किस प्रकार के होंगे। ओबामा ने कहा कि जब मैं व्यापक आव्रजन सुधार की बात कहता हूं तो यह व्यापक आव्रजन सुधार के हमारे पिछले प्रयासों के समान ही है। मुझे लगता है कि इसमें मजबूत सीमा सुरक्षा उपायों को शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि हमें अपनी सीमाओं की सुरक्षा करनी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि मैं समझता हूं कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाना चाहिए जो जानबूझकर बिना पर्याप्त दस्तावेजों के कामगारों को नियुक्त करती हैं और उनसे फायदा उठाती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 21:08