शासन फार्मास्युटिकल्स ने स्विस कंपनी डेबिओफार्म से किया लाइसेंस समझौता

शासन फार्मास्युटिकल्स ने स्विस कंपनी डेबिओफार्म से किया लाइसेंस समझौता

नई दिल्ली : शासन फार्मास्युटिकल्स ने कहा है कि उसने स्विटजरलैंड की कंपनी डेबिओफार्म के साथ हुपरजाइन-ए के विनिर्माण एवं कारोबार के लिए लाइसेंस समझौता किया है। इस दवा का इस्तेमाल मानसिक बीमारियों के उपचार में होता है।

शासन फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि इस समझौते के मुताबिक वह सिंथेटिक हुपरजाइन-ए के विनिर्माण में डेबियोफार्म की तकनीक का प्रयोग कर इसका विपणन एवं कारोबार करेगी।

कंपनी के अध्यक्ष मिशेल स्पागनोल ने कहा, ‘‘कंपनी वैश्विक शोध एवं विकास नेटवर्क के माध्यम से लोगों को विज्ञान की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:12

comments powered by Disqus