Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 20:54
हैदराबाद : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को स्थायी समिति के सुझावों के मद्देनजर वित्त मंत्रालय द्वारा ठीक करने के बाद शीतकालीन सत्र में लाया जा सकता है। वित्त राज्य मंत्री जे डी सीलम ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वित्त संबंधी स्थायी समिति ने कुछ सुझाव दिए हैं। हमें ये सुझाव सात अगस्त को मिले हैं। हम इस पर काम कर रहे हैं।
सीलम ने कहा ‘जल्द ही हम इन सुझावों को शामिल करेंगे और इसे शीतकालीन सत्र में रखने एवं पारित कराने की कोशिश करेंगे। यह हमारी कोशिश है। हम कोशिश कर रहे हैं।’ वह फेडरेशन आफ आंध्रप्रदेश चेंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित बैठक के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ उप समूह संसद की स्थायी समिति के विभिन्न सुझावों पर विचार कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 20:54